Get App

Budget 2022: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता इन 10 स्टॉक पर है बुलिश, बजट से हो सकता है फायदा

Budget 2022 Top Pics: जानकारों का मानना है कि इस बजट में फर्टिलाइजर पॉलिसी, सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट पॉलिसी और कृषि सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर फोकस रह सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 12:12 PM
Budget 2022: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता इन 10 स्टॉक पर है बुलिश, बजट से हो सकता है फायदा
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कुछ ऐस स्टॉक सुझाए है जिनमें उनकी बजट के पहले खरीदारी की सलाह है।

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन कल यानी 1 फरवरी को अपना तीसरा यूनियन बजट पेश करने जा रही है जिसको लेकर बाजार में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। जानकारों का मानना है कि इस बजट में फर्टिलाइजर पॉलिसी, सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट पॉलिसी और कृषि सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने जैसे मुद्दों पर फोकस रह सकता है।

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कुछ ऐस स्टॉक सुझाए है जिनमें उनकी बजट के पहले खरीदारी की सलाह है। अनुज गुप्ता का कहना है कि एक अच्छा निवेशक ट्रिगर के पहले अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करता है। चूंकि बजट 2022 नियरटर्म में बाजार की दिशा तय करेगा। ऐसे में कृषि सेक्टर पर फंड क आवंटन बढ़ने, नई फर्टिलाइजर पॉलिसी आने और बाजार से जुड़े कुछ ऐलान आगे कुछ खास सेक्टरों और स्टॉक्स में जोश भर सकते है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर पॉलिसी सहित आईटी सेक्टर से जुड़े दूसरे एलान और तंबाकू पर ड्यूटी बढ़ाने जैसे फैसले भी सामने आ सकते है। जिसको ध्यान में रखते हुए अनुज गुप्ता ने ऐसे 10 स्टॉक सुझाए है जिनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है।

आइए डालते है इनपर एक नजर ।

ITC: खरीदें- स्टॉपलॉस 208 रुपये, शॉर्ट टर्म लक्ष्य 232 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें