Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Tech Mahindra, Laxmi Organic, Amber Enterprises और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 9:10 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Tech Mahindra, Laxmi Organic, Amber Enterprises और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on February 2 | आज यानी 2 फरवरी को HDFC, Adani Green Energy, Dabur India, Aarti Surfactants, Apollo Tyres, Adani Total Gas, Bajaj Consumer Care, Balaji Amines, Balrampur Chini Mills, Blue Star, eClerx Services, Gillette India, Indian Overseas Bank, JK Lakshmi Cement, Jubilant FoodWorks, Mahindra & Mahindra Financial Services, Meghmani Organics, Sandhar Technologies, Shankara Building Products, Suryoday Small Finance Bank, Tata Consumer Products, Timken India, VRL Logistics, Windlas Biotech, Zee Entertainment Enterprises, and Zydus Wellness आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।

Tech Mahindra | तिमाही आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1378.2 करोड़ रुपये रहा जबकि Q2FY22 में कंपनी का मुनाफा 1340.9 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 10,881.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,340.9 करोड़ रुपये हो गई।

Laxmi Organic Industries | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 82.09 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 45.21 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 435.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 859.87 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें