Get App

CLSA को इस फुटवियर स्टॉक में 12% की तेजी की उम्मीद, कंपनी की आय में हो सकता है तीन गुना इजाफा

CLSA को वित्त वर्ष 2021-24 के दौरान कंपनी की आय में तीन गुना और EBITDA में चार गुना बढ़ोत्तरी की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 6:37 PM
CLSA को इस फुटवियर स्टॉक में 12% की तेजी की उम्मीद, कंपनी की आय में हो सकता है तीन गुना इजाफा
CLSA ने इस फुटवियर स्टॉक में मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद में 370 रुपये का लक्ष्य तय किया है

ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए (global brokerage CLSA) को इस फुटवियर स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है। CLSA ने एक रिसर्च नोट में कहा है कि कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। उन्होंने कहा है कि फुटवियर ब्रांड की आय में तीन गुना और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में चार गुना की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ग्लोबल ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 'खरीदारी' रेटिंग के साथ फुटवियर स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है। सीएलएसए ने मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ इस स्टॉक में 370 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सीएलएसए का मानना ​​है कि कंपनी का मजबूत बैकवर्ड इंटीग्रेशन, डिजाइन क्षमता और बढ़ता हुआ ओमनीचैनल नेटवर्क से कंपनी के कारोबार में इजाफा नजर आयेगा।

इसके पब्लिक इश्यू से पहले अधिकांश एनालिस्ट्स ने कंपनी में पैसा लगाना आकर्षक लग रहा था। एनालिस्ट्स को यह उम्मीद थी कि ये अपने विस्तारित फुटवियर पोर्टफोलियो, बड़ी बाजार हिस्सेदारी, मजबूत वितरण नेटवर्क और व्यापक ऑनलाइन मौजूदगी से कंपनी के कारोबार में हाई ग्रोथ नजर आयेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें