ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए (global brokerage CLSA) को इस फुटवियर स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है। CLSA ने एक रिसर्च नोट में कहा है कि कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। उन्होंने कहा है कि फुटवियर ब्रांड की आय में तीन गुना और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में चार गुना की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।