Get App

सीएनबीसी-आवाज़ EXCLUSIVE: RCF, NFL, FACT में होगा स्ट्रैटेजिक विनिवेश, नीति आयोग की बैठक में बनी सहमति

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर की 8 कंपनियों में स्ट्रैटेजिक विनिवेश करने के लिए उनकी पहचान कर ली है। सरकार की विनिवेश सूची में बड़े नामों के रूप में RCF, NFL, FACT शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 11:50 AM
सीएनबीसी-आवाज़ EXCLUSIVE: RCF, NFL, FACT में होगा स्ट्रैटेजिक विनिवेश, नीति आयोग की बैठक में बनी सहमति
RCF में इस समय सरकार की करीब 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं NFL में सरकार की 74 प्रतिशत के आस-पास हिस्सेदारी है जबकि FACT में सरकार की करीब 90 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है

सरकारी कंपनियों के विनिवेश प्रक्रिया में तेजी लाते हुए सरकार ने विनिवेश के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनियों की पहचान कर ली है। सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर की 8 कंपनियों के स्ट्रैटेजिक विनिवेश की तैयारी की है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार RCF, NFL, FACT में स्ट्रैटेजिक विनिवेश करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस पर नीति आयोग की बैठक में सहमति भी बन गई है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने इस खबर पर और जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अब नई विनिवेश नीति के तहत विनिवेश की तैयारी कर रही है। इसकी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने भी सिफारिश की है। अब सरकार द्वारा फर्टिलाइजर सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों RCF, NFL, FACT में स्ट्रैटेजिक विनिवेश किया जायेगा।

लक्ष्मण ने कहा कि सिर्फ RCF, NFL, FACT ही ऐसी कंपनियां नहीं जिसमें विनिवेश होगा बल्कि कई और कंपनियां भी विनिवेश की लिस्ट में शामिल हैं। इसमें से Madras Fertilizer भी विनिवेश की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी लिस्ट में है। जबकि हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन को भी विनिवेश की सूची में शामिल किया गया है।

लक्ष्मण ने RCF, NFL, FACT में सरकार की वर्तमान हिस्सेदारी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF) में फिलहाल सरकार की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है। वहीं नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ( NFL) में सरकार की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत के आस-पास है। जबकि फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है जो कि करीब 90 प्रतिशत तक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें