Get App

Coal India अपनी 8 सहायक कंपनियों को पब्लिक करेगी, महारत्न कंपनी का शेयर 5% लुढ़का

बीएसई पर शुक्रवार को 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ कोल इंडिया का शेयर 176.8 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2022 पर 5:15 PM
Coal India अपनी 8 सहायक कंपनियों को पब्लिक करेगी, महारत्न कंपनी का शेयर 5% लुढ़का
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के शेयरों पर एक साल के लिए 225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है

भारत सरकार की 'महारत्न' कंपनी (‘Maharatna’ company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd (CIL) अपनी सभी आठ सहायक कंपनियों को सार्वजनिक कंपनी बनाने की योजना बना रही है। उनका कहना है कि ये योजना इसलिए बन रही है क्योंकि महामारी ने फॉजिल फ्यूल (Fossil fuel) की कॉस्ट को बढ़ा दिया है।

इस महीने की शुरुआत में कोयला मंत्रालय (coal ministry) ने सार्वजनिक रूप से सरकारी कंपनी कोल इंडिया की कंसल्टिंग यूनिट, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (Central Mine Planning & Design Institute) और भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) का 25 प्रतिशत बेचने के लिए एक ड्राफ्ट कैबिनेट नोट जारी किया था।

कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियां सेंट्रल कोलफील्ड्स (Central Coalfields), ईस्टर्न कोलफील्ड्स (Eastern Coalfields), महानदी कोलफील्ड्स (Mahanadi Coalfields), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Northern Coalfields), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (outh Eastern Coalfields) और वेस्टर्न कोलफील्ड्स (Western Coalfields) भी पब्लिक हो सकती हैं।

इस खबर के बाद कोल इंडिया के शेयरों ने शुक्रवार को बीएसई पर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 176.8 रुपये के निचले स्तर को छुआ। पिछले दो दिनों से स्टॉक में गिरावट आ रही है। लेकिन कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण यह अभी भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें