भारत सरकार की 'महारत्न' कंपनी (‘Maharatna’ company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd (CIL) अपनी सभी आठ सहायक कंपनियों को सार्वजनिक कंपनी बनाने की योजना बना रही है। उनका कहना है कि ये योजना इसलिए बन रही है क्योंकि महामारी ने फॉजिल फ्यूल (Fossil fuel) की कॉस्ट को बढ़ा दिया है।