केंद्रीय मंत्रिमंडल आज यानी कि छह जुलाई को लैंड लाइसेंसिंग फीस (LLF) में कटौती और रेलवे भूमि के लिए पट्टे (lease) की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। रेलवे लैंड पॉलिसी में बहुप्रतीक्षित संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India (Concor) की रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया आसानी होगी। बता दें कि पॉलिसी में बदलाव किये जाने से Concor में निजी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।