वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी है। ये 16350 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी आज अंडर परफॉर्म कर रहा है। वहीं निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौटते दिख रहा है। 16300 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। जबकि 16400 और 16500 पर कॉल राइटर्स जमे हैं। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 34800 पर कॉल और पुट राइटर्स के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है।
