Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन, जानिये आज राइटर्स किन स्तरों पर हैं सबसे ज्यादा एक्टिव

आज वायदा बाजार में DR REDDY, CONCOR, ICICI GI और IGL के शेयरों में खरीदारी होती हुई नजर आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 2:11 PM
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन, जानिये आज राइटर्स किन स्तरों पर हैं सबसे ज्यादा एक्टिव
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि जब तक निफ्टी 16500 के स्तर ऊपर नहीं जाता तब तक ये नो ट्रेड जोन में रहेगा

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी है। ये 16350 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी आज अंडर परफॉर्म कर रहा है। वहीं निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौटते दिख रहा है। 16300 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। जबकि 16400 और 16500 पर कॉल राइटर्स जमे हैं। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 34800 पर कॉल और पुट राइटर्स के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपने शानदार ट्रेड के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखे FRESH LONG

DR REDDY, CONCOR, ICICI GI और IGL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें