Data Patterns Share Price : डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयर सोमवार, 30 जनवरी को 18 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ बीएसई पर इंट्राडे में 1,379 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी को दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजों का फायदा मिलता दिख रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) और रेवेन्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया। वहीं, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके पास फिलहाल 890.40 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। पूर्वाह्न 11.45 बजे 17.80 फीसदी मजबूत होकर 1,368 रुपये पर कारोबार कर रहा है।