Dealing Room Check: बाजार में हफ्ते के पहले दिन रियल्टी और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स 2% उछले। गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक करीब 5% उछला। वहीं ऑटो में आयशर मोटर्स भी 5% दौड़ा। EV बैटरी के लिए KIA से करार के बाद एक्साइड में जोरदार उछाल नजर आया। इसका शेयर 15% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं अच्छे तिमाही अपडेट के बाद VOLTAS में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। ये शेयर इंट्राडे में करीब 13% तक चढ़ा। बंधन बैंक के MD और CEO चंद्र शेखर घोष ने इस्तीफा दिया। 9 जुलाई को पद छोड़ेंगे। खबर के बाद जैफरीज ने डाउनग्रेड करके 170 का टारगेट दिया। इसके बाद शेयर 6% से ज्यादा फिसल गया। Q4 के अच्छे कारोबारी अपडेट से इंफोएज में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 8% से ज्यादा दौड़ा। वहीं चौथी तिमाही में डिमांड सुधरने की उम्मीद से गोदरेज कंज्यूमर भी 2% से ज्यादा चढ़ा। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज मणप्पुरम फाइनेंस और पीएनबी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।