Get App

Taking Stock:लगातार चौथे दिन बाजार में दिखी गिरावट, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार का रुझान काफी हद तक मंदी का है। निफ्टी के 17,200 और सेंसेक्स के 57,300 का स्तर पार करने के बाद ही इसमें कोई नई पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2022 पर 7:15 PM
Taking Stock:लगातार चौथे दिन बाजार में दिखी गिरावट, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के कारण मंहगाई के दबाव ने बाजार पर अपना असर दिखाया

आज यानी 18 अप्रैल के कारोबार में कमजोर ग्लोबल संकेतों, बढ़ती मुद्रास्फीति और HDFC-Infy जैसे हैवी वेट के निराशाजनक नतीजों के चलते बाजार में लगातार चौथे दिन कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.01 फीसदी यानी 1,172.19 अंकों की गिरावट के साथ 57,166.74 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार की चाल पर बात करते हुए LKP सिक्योरिटीज के एस. रंगनाथन ने कहा कि आज के कारोबार में बाजार में गैप-डाउन ओपनिंग देखने को मिली। पूरे दिन आज बाजार में कहीं से रिकवरी आती नजर नहीं आई। आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के कारण मंहगाई के दबाव ने बाजार पर अपना असर दिखाया।

Adani Green सातवीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी, SBI को छोड़ा पीछे

जानिए मंगलवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें