Digispice Technologies के शेयर में 12% की गिरावट, सीईओ के इस्तीफे के बाद बढ़ा दबाव

Digispice Technologies shares Price : कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, पूर्णकालिक की मैनेजेरियल पर्सनल (Key Managerial Personnel) के रूप में काम कर रहे चंद्रचूड़ घोष ने इस पद से 8 दिसंबर 2022 को इस्तीफा दे दिया। घोष कंपनी में 31 जनवरी, 2023 तक अपना नोटिस पीरियड पूरा करेंगे

अपडेटेड Dec 09, 2022 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Digispice Technologies एक आईटी इनेबल्ड कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन में अपनी क्षमताओं के सहारे काम कर रही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Digispice Technologies shares Price : डिजीस्पाइस टेक्नोलॉजीस के शेयर शुक्रवार, 9 दिसंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 12 फीसदी टूटकर 25.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, सेशन के अंत में शेयर 9.69 फीसदी की गिरावट के साथ 26.10 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले कंपनी ने अपने सीईओ चंद्रचूड़ घोष के इस्तीफे की खबर दी थी, जिसके बाद शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, पूर्णकालिक की मैनेजेरियल पर्सनल (Key Managerial Personnel) के रूप में काम कर रहे चंद्रचूड़ घोष ने इस पद से 8 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने कहा कि घोष 31 जनवरी, 2023 तक अपना नोटिस पीरियड पूरा करेंगे।

    Kalpataru Power के शेयर 9% की दमदार रैली के साथ रिकॉर्ड हाई पर, इस वजह से भरी उड़ान

    क्या है कंपनी का बिजनेस


    Digispice Technologies एक आईटी इनेबल्ड कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन में अपनी क्षमताओं के सहारे काम कर रही है। कंपनी कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स, ऑपरेशन और बिजनेस मॉडल तैयार करने में सक्षम बनाती है। टेलीकॉम (Spice Telecom), आईटी, कंटेंट, फिनटेक और सरकारी सर्विसेज के लिए मोबाइल इकोसिस्टम में व्यापक अनुभव के साथ, Digispice अपने अलग-अलग तरह के कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करती है। कंपनी के शेयरों में बी कैटेगरी और टी प्लस 1 सेटलमेंट साइकिल के तहत ट्रेडिंग होती है।

    बाजार में शेयर बायबैक की बहार, पेटीएम के बाद बजाज कंज्यूमर ने किया बायबैक का ऐलान

    कैसे रहे थे सितंबर तिमाही के नतीजे

    Digispice Tech ने सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 18 फीसदी ग्रोथ के साथ सालाना आधार पर 18 फीसदी ग्रोथ के साथ 237 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि बीते साल समान तिमाही में रेवेन्यू 237 करोड़ रुपये रहा था। वहीं ग्रॉस मार्जिन मामूली बढ़कर 46 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले यह 43 फीसदी के स्तर पर रहा था।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Dec 09, 2022 4:09 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।