Sameet Chavan,ANGEL ONE
Sameet Chavan,ANGEL ONE
पिछले हफ्ते 5 जून को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही ग्लोबल संकेतों में काफी सुधार देखने को मिला लेकिन हमारे बाजार ग्लोबल बाजारों के साथ चलते नहीं दिखे। हालांकि पिछले गुरुवार को बाजार में अच्छी रिकवरी आई और निफ्टी एक बार फिर 16400 का स्तर हासिल करता दिखा। हालांकि अमेरिका में बिकवाली के नए झोंके के साथ ही शुक्रवार को भारतीय बाजार भी बिखर गये और निफ्टी 16200 के आसपास बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। यहां हर उछाल पर बिकवाली आ रही है। इसका असर दुनिया भर को बाजारों पर देखने को मिल रहा है। हालांकि पिछले हफ्ते के अधिकांश हिस्से में बाजार अपने अहम स्तरों से ऊपर रहा। लेकिन शुक्रवार को भारी कमजोरी देखने को मिली।
हम लगातार कह रहे थे कि क्लोजिंग बेसिस पर 16300 –16260 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है लेकिन अंतत: ये स्तर भी टूट गया। जिसके चलते पिछले हफ्ते 16400 के पार करने बाद जगी उम्मीद टूट गई। बाजार में ऊपर की तरफ कोई मजबूती देखने को नहीं मिल रही है। हालांकि इसके बाद भी हमें बाजार में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। हम चालू हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिनों में बाजार की स्थितियों पर नजर रखेंगे। इस हफ्ते नीचे की तरफ 16,000 का स्तर और ऊपर की तरफ 16400 का स्तर काफी अहम है।
बाजार में हिस्सा लेने वालों की सलाह होगी कि वे अपनी पोजीशन हल्की रखें और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाएं। हमें बाजार में दोनों तरफ भारी उठापटक की उम्मीद नजर आ रही है। वास्तव में पिछले कुछ हफ्तों से ट्रेंडिंग करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमें इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि ऊंट किस करवट बैठता है। हमें अभी भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा होने के लिए अमेरिकी बाजारों में सुधार आने की जरूरत होगी।
आज के 2 शॉर्ट टर्म बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
BPCL: Buy | LTP: Rs 331 | बीपीसीएल में 318 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Thyrocare Technologies: Buy | LTP: Rs 717.40 | थायरोकेयर में 698 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।