Get App

Nomura इन 3 भारतीय आईटी स्टॉक्स पर है बुलिश, जानिए क्यों है इनमें निवेश की सलाह

नोमुरा ने विप्रो में buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 850 रुपये का टार्गेट दिया है। नोमुरा का कहना है कि इस स्टॉक में 41 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2022 पर 4:55 PM
Nomura इन 3 भारतीय आईटी स्टॉक्स पर है बुलिश, जानिए क्यों है इनमें निवेश की सलाह
लॉर्ज कैप में नोमुरा की टॉप पिक्स Infosys, Wipro और Persistent Systems हैं.

Accenture के वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए भी कुछ बड़े संकेत मिल रहे हैं। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपने हाल के रिपोर्ट में कहा है कि Accenture के नतीजे डिमांड में जोरदार मजबूती की और संकेत कर रहे हैं।

बतातें चलें कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में आयरलैंड स्थिति मल्टीनेशनल आईटी कंपनी Accenture की आय में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 28 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है और फरवरी में खत्म हुए इस तिमाही में कंपनी की आय 15 अरब डॉलर रही है जबकि इसी अवधि में डॉलर में होने वाली कंपनी की कमाई में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

दूसरी तिमाही में कंपनी की रिपोर्टडेड रेवेन्यू इसके 14.5-14.75 अरब डॉलर के गाइडेंस से कहीं ज्यादा रही है। यह भी बताते चलें कि कंपनी मार्च -फरवरी वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।

Accenture की सीईओ Julie Sweet का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं जो सभी बाजारों, सेक्टरों और इंडस्ट्री में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 1.66 अरब डॉलर रही है जो कि पिछले साल के दूसरी तिमाही में 1.44 अरब डॉलर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें