Accenture के वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए भी कुछ बड़े संकेत मिल रहे हैं। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपने हाल के रिपोर्ट में कहा है कि Accenture के नतीजे डिमांड में जोरदार मजबूती की और संकेत कर रहे हैं।