Get App

Gainers & Losers: तीन दिनों की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही। बीएसई पर इंट्राडे के दौरान शेयर ने 1,043.15 रुपये का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर छूआ, जो उसका नया रिकॉर्ड हाई भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 5:29 PM
Gainers & Losers: तीन दिनों की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
एनएसई पर आज 1,720 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, 1548 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

मई महीने के आखिरी दिन बाजार तीन दिनों की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ है। Sensex आज 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 55,566.41 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 16,584.50 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई पर आज 1,720 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, 1548 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज इन शयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 1,032 | महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी जारी रही। बीएसई पर इंट्राडे के दौरान शेयर ने 1,043.15 रुपये का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर छूआ, जो उसका नया रिकॉर्ड हाई भी है। दोपहर 1 बजे शेयर लगभग 4 फीसदी की मजबूती के साथ 1,037 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। ऑटोमेकर ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान पांच गुनी बढ़ोतरी के साथ 1,192 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया। महिंद्रा ग्रुप की कंपनी का रेवेन्यू 28 फीसदी बड़कर 17,124 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह 13,356 करोड़ रुपये के स्तर पर था।

Sun Pharma | CMP: Rs 865.15 |आज ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दिग्गज फार्मा कंपनी Sun Pharma ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। चौथी तिमाही में कंपनी को 2,277.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी को 894.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बता दें कि CNBC-TV18 के पोल में वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही में कंपनी को 1,719.3 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था। चौथी तिमाही में कंपनी को 3,935.7 करोड़ रुपये का वन -टाइम (एकमुश्त घाटा) लॉस हुआ है। कंपनी के नतीजों ने बाजार को निराश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें