मई महीने के आखिरी दिन बाजार तीन दिनों की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ है। Sensex आज 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 55,566.41 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 76.90 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 16,584.50 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई पर आज 1,720 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, 1548 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।