इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में जूलियस बेयर वैल्थ एडवाइजर्स के हेड (डिसक्रेशनरी इक्विटीज) नितिन रहेजा ने कहा, “बीते कुछ साल में ग्रुप के बैंकिंग, मॉर्टगेज फाइनेंस, एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सहित सभी बिजनेस को ग्रोथ, मैनेजमेंट में बदलाव, टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों के लिहाज से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। साथ ही उसके सभी शेयर वैल्यू करेक्शन जोन में बने हुए हैं। एफपीआई (FPI) की बड़ी हिस्सेदारी को देखते हुए FPI की लगातार बिकवाली के चलते एचडीएफसी ग्रुप (HDFC group) के स्टॉक्स के प्रदर्शन में मदद नहीं मिल रही है।”