Get App

HDFC Group की कंपनियों के शेयर गंवा रहे बढ़त, आखिर किन वजहों से जारी है गिरावट

फॉरेन फंड की लगातार बिकवाली, प्रीमियम वैल्युएशन और लीडरशिप में बदलाव HDFC Group कंपनियों के स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन की वजह मानी जा रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2022 पर 9:40 AM
HDFC Group की कंपनियों के शेयर गंवा रहे बढ़त, आखिर किन वजहों से जारी है गिरावट
एक समय दलाल स्ट्रीट में एचडीएफसी ग्रुप के स्टॉक्स को इनवेस्टर्स के फेवरेट हुआ करते थे

HDFC Group stocks : एक समय दलाल स्ट्रीट के फेवरेट रहे एचडीएफसी ग्रुप के स्टॉक्स को इनवेस्टर्स की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है। फॉरेन फंड की लगातार बिकवाली, प्रीमियम वैल्युएशन और लीडरशिप में बदलाव शेयर बाजार में कमजोर प्रदर्शन की वजह मानी जा रही हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) का प्रदर्शन 2022 में और पिछले एक से दो साल की अवधि में खासा कमजोर रहा है।

बीते दो साल में कितना टूटे स्टॉक

इस साल जनवरी से अब तक HDFC Bank में 7 फीसदी, HDFC में 12 फीसदी, HDFC Life में 14 फीसदी और HDFC AMC में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान निफ्टी (Nifty) में 4.3 फीसदी की कमजोरी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें