Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल

निफ्टी के ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो पॉजिटिव ट्रेंड कायम है। आगे हमें निफ्टी 18000 की तरफ रुख करता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:54 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल
मंथली चार्ट पर निफ्टी अपना हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाए हुए है। ये इस बात का संकेत है कि लॉन्ग टर्म के लिए अभी भी पॉजिटीव ट्रेंड कायम है

Vidnyan Sawant, GEPL CAPITAL

मंथली चार्ट पर निफ्टी अपना हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाए हुए है। ये इस बात का संकेत है कि लॉन्ग टर्म के लिए अभी भी पॉजिटीव ट्रेंड कायम है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने अक्टूबर 2021 के बाद चौथी बार डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से रजिस्टेंस का सामना किया है और यह एक आउटसाइड कैंडलिस्टिक पैटर्न बना रहा है जो वौलेटिलिटी में बढ़त का संकेत है।

डेली और वीकली टाईम फ्रेम पर RSI इंडिकेटर 50 के ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में मजबूत मोमेंटम का संकेत है। निफ्टी को अब 17150 पर पहला सपोर्ट है और फिर उसके बाद 16919 दूसरा बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं इसके लिए 17,777 और 18000 पर रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें