Get App

Hot Stocks: निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

निफ्टी के लिए 17,800 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद 18,115-18,350 पर अगला रजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 11:32 AM
Hot Stocks: निफ्टी में जल्द ही 18000 का लेवल मुमकिन, आज की तीन शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
निफ्टी के शॉर्ट चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो इस बात के संकेत मिलते है कि ये जल्द ही 17,800 और उसके बाद 18,115 की तरफ जाता नजर आ सकता है

मंथली चार्ट पर निफ्टी पिछले महीने के हाई के ऊपर बना हुआ है। जो कि इसमें तेजी बने रहने का संकेत है। वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी पिछले 7 हफ्तों से हायर हाई और हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है और 50-week SMA के ऊपर बना हुआ है जो बुलिश सेटीमेंट कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर हमें निफ्टी में तेज बढ़त देखने को मिली है। जो इस बात की औऱ इशारा करता है कि बाजार पर बुल्स की पकड़ बनी हुई है।

आगे निफ्टी के लिए 17,800 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद 18,115-18,350 पर अगला रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17,350 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 17000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

Trade Spotlight: कल के कारोबार में इन शेयरों में रही तेजी, जानिए अब क्या हो इनमें ट्रेडिंग स्ट्रेटजी

निफ्टी के शॉर्ट चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो इस बात के संकेत मिलते है कि ये जल्द ही 17,800 और उसके बाद 18,115 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं निफ्टी अगल 17350 के नीचे फिसलता है तो इसमें गिरावट आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें