मंथली चार्ट पर निफ्टी पिछले महीने के हाई के ऊपर बना हुआ है। जो कि इसमें तेजी बने रहने का संकेत है। वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी पिछले 7 हफ्तों से हायर हाई और हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है और 50-week SMA के ऊपर बना हुआ है जो बुलिश सेटीमेंट कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर हमें निफ्टी में तेज बढ़त देखने को मिली है। जो इस बात की औऱ इशारा करता है कि बाजार पर बुल्स की पकड़ बनी हुई है।
