Get App

Hot Stocks: जानिये पावर ग्रिड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में निवेश करने से कैसे होगी शानदार कमाई

बैंक निफ्टी के लिए 35,000 के पास तत्काल सपोर्ट दिख रहा है और इंडेक्स का ऊपरी बैंड 37,500 के स्तर पर दिखाई दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 10:42 AM
Hot Stocks: जानिये पावर ग्रिड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में निवेश करने से कैसे होगी शानदार कमाई
पिछले डेढ़ महीने से Tata Consumer Products का स्टॉक डेली चार्ट पर हायर हाई हायर बॉटम फॉर्मेशन पर ट्रेड कर रहा है

पिछले 10 कारोबारी सत्रों में से पांच में निफ्टी डायरेक्शन के विपरीत गैप के साथ खुला। इसके भारतीय इंडेक्सेस में वोलाटिलिटी का संकेत मिलता है। अप्रैल महीने की समाप्ति के इस अंतिम सप्ताह में एक दिन छोड़कर अगले दिन बाजार बिना किसी रुझान के अपना डायरेक्शन बदलता रहा है।

निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट इसके 50 वीक ईएमए के पास है जो कि 16,660 के स्तर पर है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 17,350 के स्तर पर दिख रहा है। यदि इंडेक्स उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 17,550 के स्तर तक जा सकता है।

बैंक निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश आइलैंड रिवर्सल पैटर्न बनाया है। वहीं इसके द्वारा 18 अप्रैल को बनाया गया गैप अनफिल्ड महसूस किया गया था और निकट अवधि के रेजिस्टेंस के रूप में नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 35,000 के स्तर के पास दिख रहा है। इंडेक्स का ऊपरी बैंड 37,500 के स्तर पर नजर आ रहा है। यदि इंडेस्क उक्त स्तरों से ऊपर बंद होता है तो ये 38,200 के स्तर तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें