पिछले 10 कारोबारी सत्रों में से पांच में निफ्टी डायरेक्शन के विपरीत गैप के साथ खुला। इसके भारतीय इंडेक्सेस में वोलाटिलिटी का संकेत मिलता है। अप्रैल महीने की समाप्ति के इस अंतिम सप्ताह में एक दिन छोड़कर अगले दिन बाजार बिना किसी रुझान के अपना डायरेक्शन बदलता रहा है।
