Get App

Hot Stocks:बाजार एक बार फिर ऑलटाइम हाई की तैयारी में, किसी भी पुल बैक में खोजें नई खरीदारी का मौका

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 205 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 245 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 9:38 AM
Hot Stocks:बाजार एक बार फिर ऑलटाइम हाई की तैयारी में, किसी भी पुल बैक में खोजें नई खरीदारी का मौका
Tata Power में 255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 315 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

SANTOSH MEENA,Swastika Investmart

एक अच्छी रैली के बाद निफ्टी को 18150 के आसपास स्थित डाउनस्लोपिंग ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस के करीब बाधा का सामना करना पड़ रहा है। अब हमें कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। ऐसे में निफ्टी के लिए 17,800 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। किसी भी करेक्शन में 17,600-17,500 का एरिया मजबूत डिमांड जोन के तौर पर काम करेगा।

अगर निफ्टी 18150 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो ये अपने नए ऑलटाइम हाई की तरफ जा सकता है। ऊपर की तरफ 18,350 का स्तर इसके लिए इंटरमीडिएट हर्डल का काम करते दिख सकता है।

सेंसेक्स-निफ्टी में हमें कुछ ठहराव या पुलबैक जैसी स्थिति दिख सकती है लेकिन ब्रॉडर मार्केट में आउटपरफार्मेंस की संभावना है। मिड और स्मॉलकैप में ट्रेंडरों को कमाई के अच्छे मौके मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें