Fabtech Technologies IPO Listings: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को बीएसई पर 191 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस के बराबर है। वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 192 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से महज 0.52 फीसदी का प्रीमियम है। इससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। बीएसई पर सपाट लिस्टिंग के बाद कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 181.45 रुपये तक आ गया।