Get App

Fabtech Tech IPO Listings: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 5% तक टूटा, निवेशकों को पहले ही दिन लगा झटका

Fabtech Technologies IPO Listings: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को बीएसई पर 191 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस के बराबर है। वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 192 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से महज 0.52 फीसदी का प्रीमियम है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:32 AM
Fabtech Tech IPO Listings: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 5% तक टूटा, निवेशकों को पहले ही दिन लगा झटका
Fabtech Technologies IPO Listings: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुला था

Fabtech Technologies IPO Listings: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को बीएसई पर 191 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ प्राइस के बराबर है। वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 192 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से महज 0.52 फीसदी का प्रीमियम है। इससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर निवेशकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। बीएसई पर सपाट लिस्टिंग के बाद कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 181.45 रुपये तक आ गया।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों से दो गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके बावजूद, लिस्टिंग लगभग सपाट रही।

हालांकि यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के मुताबिक रही। लिस्टिंग से पहले Fabtech के शेयर ग्रे मार्केट में बिलकुल फ्लैट यानी बिना किसी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे। Investorgain और IPO Watch के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों पर 0 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे।

IPO के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें