लंबे वीकेंड के बाद पिछले हफ्ते बाजार की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई थी। लेकिन आगे खरीदारी आने के साथ ही बाजार गति पकड़ता दिखा और निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार करने में सफल रहा। हालांकि 19 अगस्त को बाजार में ठंडी ओपनिंग देखने को मिली और जल्दी ही अहम इंडेक्सों में कमजोरी हावी हो गई। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में लौटी खरीदारी के दम पर निफ्टी 17750 के आसपास बंद होने में कामयाब रहा। 19 अगस्त को निफ्टी हफ्ते भर की अधिकांश बढ़त को गंवाते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार 8 दिनों की लगातार बढ़त के बाद लाल निशान में बंद हुआ था। मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में बाजार अब वोलेटाइल रहने के संकेत दे रहा है।