पिछले 10 कारोबारी सत्रों से निफ्टी 17,200 से 18,000 के दायरे में चक्कर लगा रहा है। वर्तमान में वीकली स्केल पर निफ्टी ने 17,900-18,000 के रिवर्सल जोन के साथ बियरिश शॉर्क पैटर्न बना लिया है। इसके अलावा वीकली स्केल पर हमें रिवर्सल कैंडलिस्टिक पैटर्न भी देखने को मिल रहा है। अगर 15,200 से 18,000 की तक की पूरी रैली में सिर्फ 38.6 फीसदी की गिरावट होती है तो बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हमारी राय है कि इस समय इंडेक्स में कोई नई लॉन्ग पोजिशन ना लें और अपने ट्रेडिंग बेट्स पर मुनाफावसूली करें।