Get App

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

वर्तमान हफ्ते में निफ्टी के लिए 17,350 पर अहम सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो यह 17,000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,750-18,000 पर अच्छा सप्लाई जोन नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 11:38 AM
Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी हमें 37,000-36,000 की तरफ जाता दिख सकता है

पिछले 10 कारोबारी सत्रों से निफ्टी 17,200 से 18,000 के दायरे में चक्कर लगा रहा है। वर्तमान में वीकली स्केल पर निफ्टी ने 17,900-18,000 के रिवर्सल जोन के साथ बियरिश शॉर्क पैटर्न बना लिया है। इसके अलावा वीकली स्केल पर हमें रिवर्सल कैंडलिस्टिक पैटर्न भी देखने को मिल रहा है। अगर 15,200 से 18,000 की तक की पूरी रैली में सिर्फ 38.6 फीसदी की गिरावट होती है तो बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हमारी राय है कि इस समय इंडेक्स में कोई नई लॉन्ग पोजिशन ना लें और अपने ट्रेडिंग बेट्स पर मुनाफावसूली करें।

वर्तमान हफ्ते में निफ्टी के लिए 17,350 पर अहम सपोर्ट होगा। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो यह 17,000 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,750-18,000 पर अच्छा सप्लाई जोन नजर आ रहा है।

Top Trading Ideas: बाजार में भारी उठा पटक के दौर में भी ये 10 शेयर शॉर्ट टर्म में बदल सकते है आपकी किस्मत, ना चूके नजर

निफ्टी के साथ ही अगस्त महीने के अंत में बैंक निफ्टी भी दबाव में रहा और इसने नीचे की तरफ 38000 का स्तर फिर से छुआ। हालांकि इसमें बाद में रिकवरी आई और इसने फिर एक बार अपना 29,000 का स्तर पार कर लिया। जब तक बैंक निफ्टी 38,000 के नीचे बना हुआ है तब तक हम इसको लेकर सर्तक बने हुए हैं। आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंक निफ्टी हमें 37,000-36,000 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं अगर बैंक निफ्टी 40,000 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहता है तो मंदी का हमारा नजरिया गलत साबित हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें