सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर मार्केट के सबसे बड़े गेम शो खिलाड़ी नंबर वन में नये हफ्ते की शुरुआत का आज दूसरा कारोबारी दिन है। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर वन गेम में Nirmal Bang की स्वाति होतकर, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और IDBI Capital मिराज वोरा के बीच मुकाबला हो रहा है। इन तीनों खिलाड़ियों के मुकाबले में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन कौन जीतेगा उसका फैसला शुक्रवार को होगा। हालांकि इनकु सुझाये पिक्स पर अपनी सूझ-बूझ के साथ ट्रेड करके निवेशक भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
पहले दिन की स्वाती होतकर की टॉप कॉल GNFC रही जिसने 4% रिटर्न दिया
पहले दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल BEL रही जिसने 3.5% रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर स्वाती होतकर के सुझाये स्टॉक्स ने 6.52% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 5.59% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर मिराज वोरा के सुझाये स्टॉक्स ने 5.56% का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital मिराज वोरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY IEX
मिराज ने कहा कि इस स्टॉक में 211 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 238 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 204 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Nirmal Bang की स्वाती होतकर का कमाईवाला स्टॉकः BUY Cummins
स्वाती ने कहा कि इसमें 960 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1020 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 930 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY L&T Tech Serv
अमित ने इस स्टॉक में 4534 रुपये के स्तर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4800 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital मिराज वोरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY ABB India
मिराज ने कहा कि इस स्टॉक में 2203 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2430 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 2147 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।