आरबीआई पॉलिसी के बाद आई रैली उस गिरावट की भरपाई करने में नाकाम रही जो अमेरिका में बढ़ती महंगाई की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और के डर और कच्चे तेल की कीमतों के 7 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंचने की वजह से आई है। इसके चलते 11 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 17,375 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिली। दिग्गजों के साथ ही छोटे और मझोले शेयर भी दबाव में नजर आए थे। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।