इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) के शेयरों ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग तीन गुना उछाल देखने को मिला। इसके साथ शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर India Glycols के शेयर ने 1,112 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। अनाज आधारित डिस्टिलरी इकाइयों पर आये हुए अपडेट के बाद पिछले तीन दिनों में कमोडिटी केमिकल्स कंपनी के स्टॉक में 16 प्रतिशत का उछाल आया है।