Get App

India Glycols के शेयर 3 दिनों में 16% उछले, जानिये इसके पीछे की वजह

India Glycols का शेयर S&P BSE Sensex में 0.39% की वृद्धि की तुलना में 8% बढ़कर 1,094 रुपये पर कारोबार कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 1:42 PM
India Glycols के शेयर 3 दिनों में 16% उछले, जानिये इसके पीछे की वजह
पिछले एक साल में India Glycols का स्टॉक 155 प्रतिशत उछला है जबकि बेंचमार्क इंडेक्स पर 17.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है

इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) के शेयरों ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग तीन गुना उछाल देखने को मिला। इसके साथ शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर India Glycols के शेयर ने 1,112 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। अनाज आधारित डिस्टिलरी इकाइयों पर आये हुए अपडेट के बाद पिछले तीन दिनों में कमोडिटी केमिकल्स कंपनी के स्टॉक में 16 प्रतिशत का उछाल आया है।

आज सुबह करीब 10:38 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) पर 0.39 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। वहीं इसकी तुलना में आज India Glycols का शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर 1,094 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कुल मिलाकर एनएसई पर 620,000 इक्विटी शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली।

बुधवार 29 मार्च को India Glycols ने बताया कि गोरखपुर में अनाज आधारित डिस्टिलरी इकाई की सफल स्थापना हुई है। इसके बाद इसका ट्रायल चल रहा है। इसे 15 मई, 2022 तक चालू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा काशीपुर में अनाज आधारित डिस्टिलरी इकाई की स्थापना अंतिम चरणों में है। इसके भी 15 जुलाई 2022 तक चालू होने की संभावना है। कंपनी ने कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें