Get App

आईटी शेयरों में अभी कुछ और गिरावट मुमकिन, लेकिन घबराएं नहीं फिर आएंगे अच्छे दिन

UTI Mutual Fund के अजय त्यागी का कहना है कि डी-रेटिंग की वजह से भारतीय आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन अच्छा हो गया है। उनकी राय है कि आईटी सर्विसेज स्पेस में इस समय वैल्यू उभरकर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2022 पर 4:10 PM
आईटी शेयरों में अभी कुछ और गिरावट मुमकिन, लेकिन घबराएं नहीं फिर आएंगे अच्छे दिन
जापानी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने महंगे वैल्यूएशन का हवाला देते हुए TCS, Wipro, HCL Tech, L&T Infotech और Persistent की रेटिंग घटा दी है

COVID-युग के बाद ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी और इसके कारण ग्लोबल इकोनॉमी के धीमे पड़ने की आशंका के कारण भारतीय आईटी स्पेस दलाल स्ट्रीट पर भारी दबाव के दौर से गुजर रहा है। महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संयोजन दुनिया भर के बाजारों के लिए बहुत ही घातक बन कर उभरा है। यहां तक की डॉलर के मुकाबले रुपए के ऑलटाइम लो पर पहुंचने के बावजूद निफ्टी आईटी की गिरावट पर कोई रोक नहीं लगी है। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी को आईटी इंडस्ट्री के लिए अच्छा माना जाता क्योंकि इससे विदेशों में डॉलर में होने वाली उनकी आय की रूपए में वैल्यू बढ़ जाती है।

इस समय आईटी इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव की संभावना के चलते कंपनियों के मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस के बावजूद आईटी सेक्टर की चमक फीकी नजर आ रही है। कोविड -19 के दौरान मजबूत डिमांड के बावजूद आईटी कंपनियों को कर्मचारियों के वेतन पर बढ़ते खर्च के दबाव से गुजरना पड़ रहा है। गौरतलब है कि आईटी सेक्टर में इस समय जबरदस्त टेलैंट हंट देखने को मिल रहा है जिसके कारण कंपनियों को अपने कर्मचारियों को रोके रखने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसका असर उनकी मार्जिन पर देखने को मिल रहा है।

RBI Annual Report:वैश्विक जोखिमों के बावजूद नजर आ रही ज्यादा व्यापक और गहरी रिकवरी

भारतीय आईटी कंपनियों की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने CNBCTV18.com ने कहा कि आईटी सेक्टर पर वे सर्तक रहने की सलाह देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अभी यह नहीं कह सकते कि आईटी सेक्टर का बॉटम बन चुका है। अभी सेक्टर में और गिरावट मुमकिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें