Get App

INDIGO के घाटे में आई कमी, ब्रोकरेजेज से जानें पोर्टफोलियो में पोजीशन बढ़ाना है या घटाना

पहली तिमाही में INDIGO की आय सालाना आधार पर 3,006.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 5:37 PM
INDIGO के घाटे में आई कमी, ब्रोकरेजेज से जानें पोर्टफोलियो में पोजीशन बढ़ाना है या घटाना
CREDIT SUISSE की INDIGO पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गई है

पहली तिमाही में इंडिगो (INDIGO) के अच्छे नतीजे देखने को मिले। कंपनी का घाटा 3174 करोड़ रुपये से घटकर 1064 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू तीन गुना से ज्यादा हुआ। मैनेजमेंट ने कहा कॉरपोरेट और टूरिस्ट ट्रैवेल में दिखी जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है।

मैनेजमेंट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कारोबार प्री-कोविड स्तर पर पहुंच गया। चीन, हांग कांग और म्यांमार की बुकिंग कम रही। हालांकि कॉरपोरेट ट्रैवल में रिकवरी से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। इस दौरान टूरिस्ट डेस्टिनेशन उड़ानों में बुकिंग ज्यादा रही। कंपनी की श्रीनगर, बागडोगरा और गोवा जैसे डेस्टिनेशन के फ्लाइट की ज्यादा मांग रही। अब कई लोग रेलवे की जगह हवाई यात्रा को पसंद कर रहे हैं।

नतीजों की बात करें तो सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 1,064.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 3174.2 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,006.9 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें