ITC shares hit 52 week high after good results : ITC के शेयर 2 अगस्त के शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 314.05 रुपये का 52 वीक हाई छुते नजर आए। बता दें कि कल ही कंपनी ने 30 जून 2022 को खत्म हुए पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जो बाजार को पसंद आए है।