Get App

JUBILANT FOOD और L&T पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश सलाह

MACQUARIE ने JUBILANT FOOD पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 9:49 AM
JUBILANT FOOD और L&T पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश सलाह
NOMURA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1,995 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

MACQUARIE की JUBILANT FOOD पर राय

MACQUARIE ने JUBILANT FOOD पर राय देते हुए कहा है कि हमने इस स्टॉक पर अब अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 440 रुपये कर दिया है। उनके मुताबिक इसका FY22 में शिखर के करीब मार्जिन है और इसमें आगे दबाव की आशंका नजर आ रही है। हालांकि इसमें डाइन इन से रिकवरी को सपोर्ट मिल सकता है लेकिन कंपिटीशन से जोखिम भी बने रहने की संभावना है।

एनएसई पर आज यानी 9 जून 2022 को बाजार खुलने के समय 9.17 बजे ये शेयर 10.35 अंक या 1.99 प्रतिशत गिरकर 506.10 के स्तर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 916 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 451 रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें