Get App

VOLTAS पर कमाई के लिए ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

CLSA ने VOLTAS पर बिकवाली की राय देकर शेयर का लक्ष्य घटाकर 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2022 पर 10:07 AM
VOLTAS पर कमाई के लिए ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
CREDIT SUISSE ने शेयर का लक्ष्य 1255 रुपये से घटाकर 975 रुपये प्रति शेयर तय किया है

टाटा समूह की एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सर्विसेस देने वाली कंपनी वोल्टाज (VOLTAS) के वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे कमजोर आये थे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 183 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में ज्वाइंट वेंचर्स (JV) के कारोबार से होने वाले नुकसान के कारण गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले वित्तीय साल की चौथी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

BROKERAGES ON VOLTAS

CITI की VOLTAS पर राय

CITI ने VOLTAS पर राय देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर का लक्ष्य 1378 रुपये से घटाकर 1225 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी के मार्केट शेयर में गिरावट नजर आई है। हालांकि मार्केट शेयर में आगे रिकवरी की उम्मीद है। वहीं AC सेगमेंट में कंपनी की लीडरशिप जारी रहेगी। दूसरी तरफ Voltbek’s के मार्केट शेयर में हल्का सुधार नजर आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें