Credit Cards

L&T ने 1,100% डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, क्या आपको इस शेयर पर लगाना चाहिए दांव?

यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान कर दिया जाएगा

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
एलएंडटी 21 जून, 2001 के बाद से अभी तक 27 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है, जिनमें 1 स्पेशल, 4 अंतरिम और 22 फाइनल डिविडेंड शामिल हैं

L&T Shares :  कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro Ltd) 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित 1100 फीसदी यानी 22 रुपये के डिविडेंड के लिए 22 जुलाई, 2022 की रिकॉर्ड डेट (record date) तय की है। यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

एक एक्सचेंज फाइलिंग में एलएंडटी ने कहा, कंपनी ने 31 मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर के लिए 22 रुपये प्रति शेयर प्रस्तावित डिविडेंड हासिल करने के इलिजिबिल शेयरहोल्डर तय करने को 22 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न के लिए मिड और स्मॉल कैप पर करें फोकस : नंदीश शाह


कंपनी 21 जून, 2001 के बाद से अभी तक 27 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है, जिनमें 1 स्पेशल, 4 अंतरिम और 22 फाइनल डिविडेंड शामिल हैं।

25 फीसदी रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एलकेपी रिसर्च ने लार्सन एंड टुब्रो के लिए खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 12 महीने के लिए 2,087 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा प्राइस की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा, एलएंडटी सरकार की मेक इन इंडिया पहल के साथ डिफेंस सेक्टर में उतरने की संभावनाएं भी खंगाल रही है। इसके अलावा कंपनी नए एनर्जी क्षेत्र विशेषकर ग्रीन हाइड्रोजन के लिए ईपीसी में उतरने, सोलर ईपीसी में क्षमता में सुधार, ग्रिड स्टोरेज बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए समझौतों की रणनीति पर भी काम कर रही है।

इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में दिया 300% रिटर्न, ब्रोकरेज अभी भी क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह?

कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन

लगातार 5 साल से रिटर्न देकर यह निवेशकों के लिए भरोसेमंद शेयर बना हुआ है। एलएंडटी के शेयर ने एक साल में 12.44 फीसदी, 3 साल में 13.23 फीसदी और 5 साल में 48.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।