L&T Shares : कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro Ltd) 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित 1100 फीसदी यानी 22 रुपये के डिविडेंड के लिए 22 जुलाई, 2022 की रिकॉर्ड डेट (record date) तय की है। यदि एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त, 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान कर दिया जाएगा।
एक एक्सचेंज फाइलिंग में एलएंडटी ने कहा, कंपनी ने 31 मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर के लिए 22 रुपये प्रति शेयर प्रस्तावित डिविडेंड हासिल करने के इलिजिबिल शेयरहोल्डर तय करने को 22 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
कंपनी 21 जून, 2001 के बाद से अभी तक 27 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है, जिनमें 1 स्पेशल, 4 अंतरिम और 22 फाइनल डिविडेंड शामिल हैं।
25 फीसदी रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
घरेलू ब्रोकरेज हाउस एलकेपी रिसर्च ने लार्सन एंड टुब्रो के लिए खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 12 महीने के लिए 2,087 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा प्राइस की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा, एलएंडटी सरकार की मेक इन इंडिया पहल के साथ डिफेंस सेक्टर में उतरने की संभावनाएं भी खंगाल रही है। इसके अलावा कंपनी नए एनर्जी क्षेत्र विशेषकर ग्रीन हाइड्रोजन के लिए ईपीसी में उतरने, सोलर ईपीसी में क्षमता में सुधार, ग्रिड स्टोरेज बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए समझौतों की रणनीति पर भी काम कर रही है।
कैसा रहा है शेयर का प्रदर्शन
लगातार 5 साल से रिटर्न देकर यह निवेशकों के लिए भरोसेमंद शेयर बना हुआ है। एलएंडटी के शेयर ने एक साल में 12.44 फीसदी, 3 साल में 13.23 फीसदी और 5 साल में 48.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।