भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के शेयरों पर शुक्रवार (10 जून) को बिकवाली का दबाव देखने को मिला। यह लगातार 9वां दिन है जब यह शेयर लाल निशान में है। दिन में 12 बजे यह शेयर 1.25 फीसदी गिरकर 712.70 रुपये पर चल रहा था। आज की गिरावट की वजह इनवेस्टर्स की एक आशंका हो सकती है।