Get App

फोकस में लगेज स्टॉक, Safari, VIP 7% भागे, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

पिछले एक महीने के दौरान Safari Industries और VIP Industries क्रमश: 25 फीसदी और 12 फीसदी भागे है। उसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में सिर्फ 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 9:08 PM
फोकस में लगेज स्टॉक, Safari, VIP 7% भागे, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एनालिस्ट का मानना है कि डिमांड में तेजी औऱ कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में सुधार के साथ ट्रैवल सेक्टर में और तेजी देखने को मिलेगी।

Luggage Stock in focus: आज इंट्राडे में लगेज कंपनियों ( Luggage companies) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रैवल सेक्टर में एक बार फिर जोरदार उछाल को देखते हुए लगेज स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। जिसके चलते बीएसई पर लगेज स्टॉक 7 फीसदी तक उछाल दर्ज करतेनजरआए।

Safari Industries ने बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी का उछाल भरते हुए 1,110 रुपये का स्तर छुआ। वहीं VIP Industries 5 फीसदी की बढ़त के साथ 666.70 रुपये तक जाता नजर आया। इसके पहले इस स्टॉक में 31 मार्च 2022 को 774.50 रुपये का अपना 52 वीक हाई टच किया था।

पिछले एक महीने के दौरान Safari Industries और VIP Industries क्रमश: 25 फीसदी और 12 फीसदी भागे है। उसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में सिर्फ 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें