Luggage Stock in focus: आज इंट्राडे में लगेज कंपनियों ( Luggage companies) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ट्रैवल सेक्टर में एक बार फिर जोरदार उछाल को देखते हुए लगेज स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। जिसके चलते बीएसई पर लगेज स्टॉक 7 फीसदी तक उछाल दर्ज करतेनजरआए।