मैरिको (MARICO) की Q1 में घरेलू कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रही। कंपनी के Saffola ऑयल सेगमेंट में सबसे ज्यादा दबाव रहा। वहीं कोकोनट ऑयल सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ कम रही। जबकि VAHO सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कमजोर मांग का वॉल्यूम पर असर दिखाई दिया। इसके फूड कारोबार में भी सुस्ती देखने को मिली। कंपनी इम्युनिटी प्रोडक्ट की बिक्री पर दबाव नजर आया। हालांकि प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ रही। वहीं कंपनी के इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली।
