Get App

मार्केट की गिरावट से 2021 में लिस्ट IPOs को लगा झटका, अपने हाई से 10-50% तक टूटे

ओमीक्रोन की चिंता और केंद्रीय बैंकों की सख्ती के अलावा, ऊंची वैल्युएशन या फंडामेंटल की तुलना में ऊंची कीमत के चलते न सिर्फ बाजार बल्कि स्टॉक्स में भी गिरावट बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 6:15 PM
मार्केट की गिरावट से 2021 में लिस्ट IPOs को लगा झटका, अपने हाई से 10-50% तक टूटे
स्टॉक मार्केट में बीते दो महीनों आई गिरावट के चलते इस साल लिस्ट हुए आईपीओ पर तगड़ी मार पड़ी है

सेकेंडरी मार्केट की मजबूती के बीच वर्ष 2021 प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार रहा, लेकिन पिछले दो महीने से दिख रही गिरावट ने सेंटीमेंट बिगाड़ दिया है और कई लिस्टेड स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से 10-50 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रहे हैं।

हाल के निचले स्तर से मौजूदा 5 फीसदी रिकवरी से पहले निफ्टी50 अपने 18,604 (19 अक्टूबर का स्तर) के रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। 18 महीने से ज्यादा की तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट की तुलना मंहगा होने के कारण यह गिरावट जरूरी हो गई थी। ओमीक्रोन के डर और यूएस में रेट हाइक की उम्मीदों के चलते भी मार्केट का ट्रेंड बदल गया।

इस साल 65 आईपीओ लॉन्च हुए और उनमें से 62 अभी तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं। इनमें से कई ने इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, लेकिन अब सभी अपने हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

कौन से शेयर बने सबसे बड़े लूजर

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक और कार ट्रेड टेक सबसे बड़े लूजर साबित हुए हैं, जो अपने हाई से लगभग 50 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। साथ ही दोनों स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से भी लगभग 50 फीसदी नीचे हैं।

पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजिस अपने उच्चतम स्तर से 45 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुके हैं, लेकिन इश्यू प्राइ पर 292 फीसदी के रिटर्न के साथ यह सभी आईपीओ में टॉप मल्टीबैगर बना हुआ है। इंडिगो पेंट्स, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स और एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल अपने हाई से 40 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें