Get App

पहले कारोबारी दिन बाजार में दबाव, जानिये आशीष बहेती की बाजार पर राय और किन स्टॉक्स पर है आज इनका दांव

आज AB CAPITAL, AMBUJA CEMENT, ICICI BANK और ACC में वायदा बाजार में लॉन्ग बनते दिखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2022 पर 1:58 PM
पहले कारोबारी दिन बाजार में दबाव, जानिये आशीष बहेती की बाजार पर राय और किन स्टॉक्स पर है आज इनका दांव
आशीष बहेती ने बैंक निफ्टी में 36400 के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में दबाव दिख रहा है। हालांकि निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी है। ICICI BANK के अच्छे नतीजों की वजह से बैंक निफ्टी हरे निशान में भी आ गया है। हालांकि निफ्टी 17000 के नीचे बना हुआ है। निफ्टी में 17000 की कॉल और पुट दोनों में सबसे ज्यादा राइटिंग दिख रही है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए ये स्तर 36000 है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट NAV INVESTMENT के आशीष बहेती हैं। आशीष ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ अच्छी कमाई वाला सस्ता ऑप्शन भी दिया।

आज वायदा बाजार में LONG रोल्स वाले शेयर

AB CAPITAL, AMBUJA CEME, ICICI BANK और ACC

आज वायदा बार में SHORTS रोल्स वाले शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें