ग्लोबल बाजारों में सेटिमेंट सुधरने, कमोडिटी की कीमतों में नरमी आने और 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद भारतीय बाजारों में लगातार 4 हफ्तों की गिरावट थमती नजर आई और 11 मार्च को बाजार ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वीकली क्लोजिंग की। पिछला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड हफ्ता रहा था। बीते हफ्ते निफ्टी को 20-DMA (16,767) और 200 -DEA (16,693) के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और इस हफ्ते 15,671 का 7 महीनों का निचला स्तर छूने के बाद निफ्टी इन स्तरों के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा।