Get App

बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

बाजार जानकारों का कहना है कि अब अगर निफ्टी 16,750-16,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो हमें इसके 17,000 और इसके ऊपर का भी स्तर देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2022 पर 11:36 AM
बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
|Laurus Labs में 535 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें । 3-4 हफ्ते में ये शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

ग्लोबल बाजारों में सेटिमेंट सुधरने, कमोडिटी की कीमतों में नरमी आने और 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद भारतीय बाजारों में लगातार 4 हफ्तों की गिरावट थमती नजर आई और 11 मार्च को बाजार ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वीकली क्लोजिंग की। पिछला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड हफ्ता रहा था। बीते हफ्ते निफ्टी को 20-DMA (16,767) और 200 -DEA (16,693) के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और इस हफ्ते 15,671 का 7 महीनों का निचला स्तर छूने के बाद निफ्टी इन स्तरों के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा।

बाजार जानकारों का कहना है कि अब अगर निफ्टी 16,750-16,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो हमें इसके 17,000 और इसके ऊपर का भी स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,450-16,200 पर सपोर्ट आ रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 385 अंक यानी 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 16,630.45 के स्तर पर बंद हुआ और इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश इन्गल्फिंग पैटर्न बनाया जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 16,750-16,800 पर इसके लिए बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ इसके ऊपर जाकर टिका रहता है तो इस बात की पुष्टि होगी कि 8 मार्च का लो ही निफ्टी का बॉटम था। वहीं निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16,450- 16,200 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि सेंसेक्स-निफ्टी में आगे कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है और कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में उलटफेर देखने को मिल सकता है। चालू हफ्ते के बारे में हमारी राय है कि कंसोलिडेशन की स्थिति में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की रणनीति अपनानी चाहिए इनमें हमें ट्रेडिंग के अच्छे मौके मिलेंगे।

आज की 10 शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग पिक्स, जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें