मंगलवार के दिन बाजार में मंगल ही मंगल है। निफ्टी 16300 के करीब पहुंच गया है। उधर बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया हैं। चंदन ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।