Market today: 200 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के हाई पर, 70 स्टॉक्स लाइफ टाइम हाई पर, 16 स्टॉक साल के निचले स्तर पर हुए बंद

आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 335 पर अपरसर्किट लगता नजर आया जबकि 213 पर लोअर सर्किट लगता नजर आया। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें तो आज बाजार को झुकाव बीयर्स के पक्ष में नजर आया

अपडेटेड Apr 18, 2022 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 335 पर अपरसर्किट लगता नजर आया जबकि 213 पर लोअर सर्किट लगता नजर आया। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें तो आज बाजार को झुकाव बीयर्स के पक्ष में नजर आया

गिरते बाजार में आज कुछ राहत भरी खबरें भी आई हैं। आज के कारोबार में 200 से ज्यादा स्टॉक्स ने अपना 52 वीक हाई छुआ है जबकि 70 स्टॉक्स ऐसे रहे हैं जो अपने लाइफ लाइट हाई को छूते नजर आए हैं। हालांकि टेक्नोलॉजी , बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आई बिकवाली के चलते बाजार आज 2 फीसदी की ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी आज पिटाई होती दिखी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए है। यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई और गंभीर होने के साथ ही तेल की कीमतों में एक बार फिर उबाल आता नजर आया है जिससे महंगाई से जुड़ी चिंता और गहरा गई है। इसके साथ ही दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत होता नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स लगातार 3 सत्रों की बढ़त के साथ 100 का स्तर पार कर गया है।


Axis Securities के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी मार्केट में इस साल के पहले 6 महीनों में भारी उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है और इसके ऊंचे स्तर पर कायम रहने के साथ ग्लोबल स्तरों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसका असर इक्विटी मार्केट पर देखने को मिलेगा ।

आज यानी 18 अप्रैल के कारोबार में 227 स्टॉक ने 52 वीक हाई छुआ है जबकि 70 स्टॉक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर जाते नजर आए हैं। इनमें से 11 स्टॉक बीएसई के ‘A’ ग्रुप के हैं जबकि 25 स्टॉक ‘B’ ग्रुप के हैं। हालांकि 16 स्टॉक ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपना 52 वीक लो छुआ।

आज के कारोबार में बीएसई पर ग्रुप ‘A’ के Bharat Dynamics, CreditAccess Grameen, Deepak Fertilisers, Gujarat Ambuja Exports, GHCL, Hindustan Aeronautics, JK Paper, Mazagon Dock Shipbuilders और Rhi Magnesita India जैसे शेयरों ने नया हाई लगाया है।

जबकि ग्रुप ‘B’ में Adani Wilmar, Data Patterns India, Dev Information Technology, Dynacons Systems Solutions, Ester Industries, Hardwyn India, Magadh Sugar Energy, Monarch Networth Capital, Ritco Logistics, Sarda Energy Minerals, TCPL Packaging, और Wendt ने अपना रिकॉर्ड हाई छुआ।

Holcim डील सीमेंट सेक्टर पर नहीं डालेगा कोई निगेटिव असर: जेफरीज इंडिया

आज के कारोबार में बीएसई पर कुल 335 पर अपरसर्किट लगता नजर आया जबकि 213 पर लोअर सर्किट लगता नजर आया। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें तो आज बाजार को झुकाव बीयर्स के पक्ष में नजर आया। ऐसे में बीएसई पर 2,100 से ज्यादा शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 1,388 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो सेंसेक्स के 20 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 10 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।