Get App

मारुति का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

CITI ने Maruti पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 10700 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 9:19 AM
मारुति का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय
मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited (Maruti) का सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1875 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है।

वित्त वर्ष 2022की चौथी तिमाही में Maruti का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 1875 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1241 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में Maruti की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 26,749 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 24,034 करोड़ रुपये रही थी।

Brokerages on Maruti

सब समाचार

+ और भी पढ़ें