Get App

Maruti Suzuki Q4 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51% का जोरदार इजाफा, 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

चौथी तिमाही में Maruti Suzuki के मुनाफे में करीब 51 प्रतिशत और आय करीब 11 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 3:54 PM
Maruti Suzuki Q4 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51% का जोरदार इजाफा, 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान
Maruti Suzuki ने शानदार नतीजे पेश करते हुए शेयरधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की

पैसेंजर गाड़ियां बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited (Maruti) ने आज यानी 29 अप्रैल को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1875 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1517 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है।

कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022की चौथी तिमाही में Maruti का कंसोलिडेटेड मुनाफा करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 1875 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1241 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में Maruti की कंसोलिडेटेड आय करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 26,749 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 24,034 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें