पैसेंजर गाड़ियां बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited (Maruti) ने आज यानी 29 अप्रैल को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1875 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1517 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है।