Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि मंथली एक्सपायरी और इंडेक्सेस के रुख को देखते हुए आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए
जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख दिखाई दे रहा है। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। बैंक निफ्टी हरे निशान में है। लेकिन निफ्टी 15800 के नीचे आ गया है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल और पुट राइटर्स की कड़ी टक्कर दिख रही है। निफ्टी में 15800 पर बराबरी की टक्कर है। बैंक निफ्टी में 33400 पर कॉल और पुट राइटर्स सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।
ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज की मंथली एक्सपायरी की कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।
वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर
INDUS TOWER, SRT FIN, HDFC LIFE और KOTAK BANK
वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 15200, 15100 और 15000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
NIFTY BANK की रेंज
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32800, 32900 और 33000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 32000, 32100 और 32200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय
प्रशांत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि हम देख रहे हैं जब भी निफ्टी में थोड़ी तेजी नजर आती है तो इसमें ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली देखन को मिलती है। आज कोई भी लॉन्ग कॉल लेने की सलाह नहीं होगी लेकिन जिनके पास पहले से मौजूद लॉन्ग कॉल है वे 15650 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें बने रह सकते हैं। लेकिन अगर ये लेवल ब्रेक हुआ तो इसमें शॉर्ट पोजीशन लेनी चाहिए। 15650 के नीचे जाने पर निफ्टी में 15850 से 15900 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए। इसमें 15100 के लक्ष्य के लिए जुलाई महीने के लिए लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है।
आज की एक्सपायरी को देखते हुए उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है। इसलिए बैंक निफ्टी में भी नई पोजीशन की राय नहीं है। इसमें 32900 के स्टॉपलॉस के साथ पहले की पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं। लेकिन यदि ये इस लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके नीचे जाने पर इसमें पोजीशनल सेल ऑफ की पोजीशन लेनी चाहिए।
प्रशांत सावंत के आज के दमदार कॉल्स
Jubilant Food July Fut : खरीदें-513 रुपये, लक्ष्य-575 से 580 रुपये, स्टॉपलॉस-495 रुपये
Pidilite Food July Fut : खरीदें-2104 रुपये, लक्ष्य-2275 रुपये, स्टॉपलॉस-2075 रुपये
इसके अलावा इन्होंने Axis Bank पर बिकवाली की राय दी है। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि ये स्टॉक 620 रुपये के स्तर को ब्रेक करता है तो इसमें बिकवाली की पोजीशन लेनी चाहिए।
वहीं दिग्गज ऑटो स्टॉक पर भी पोजीशन खरीदारी की राय देते हुए प्रशात सावंत ने Maruti Suzuki पर लॉन्ग कॉल दी है। लेकिन उन्होंने कहा है कि मारुति यदि 8750 का स्तर के ऊपर जाता है तो ही इसमें खरीदारी की पोजीशन लेनी चाहिए।
प्रशांत सावंत का सुझाया हुआ आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance
प्रशांत ने कहा कि उन्हें इस फाइनेंशियल स्टॉक में अगले महीने में मंदी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस की जुलाई सीरीज की 5300 के स्ट्राइक की पुट 179 के स्तर पर खरीदनी चाहिए। इसमें 450 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 125 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )