ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी नोट में कहा है कि भारतीय बैंकों में जनवरी 2022 में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया और कैलेंडर ईयर 2021 की अपने पूरे अंडरपरफॉर्मेंस की भरपाई कर दी। हालांकि पिछले 2 महीने के दौरान बैंकिंग सेक्टर एक बार फिर संघर्ष करता नजर आ रहा है। कमोडिटी की ऊंची कीमतों और पूर्वी यूरोप में चल रहें संघर्ष की वजह से बैंकिंग सेक्टर का अर्निंग आउटलुक कमजोर नजर आ रहा है। जिसका असर बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिल रहा है।
