26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजारों में लगातार 5 हफ्तों की तेजी को ब्रेक लग गया। मिले ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 58834 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा एफएमसीजी और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट आउटपरफार्म करता दिखा था। निफ्टी मिडकैप 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि इस महीने अब तक सेंसेक्स निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।