एक्सिस सिक्योरिटीज शुगर स्टॉक Praj Industries पर बुलिश है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना हैकि Praj Industries को आगे बायो-इकोनॉमिक बदलावों और आने वाली तिमाहियों के लिए मजबूत रेवेन्यू संभावनाओं से फायदा मिलता नजर आएगा। Praj Industries के बायो-एनर्जी कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है।
