Get App

Multibagger Stock : इस स्टील कंपनी ने 3 महीने में दोगुनी कर दी रकम, क्यों अभी भी भाग रहा शेयर

Multibagger Stock : जिंदल स्टेनलेस (जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टेनलेस हिसार को मिलाकर) की सालाना मेल्ट क्षमता 1.9 एमटी और सालाना टर्नओवर 4.2 अरब डॉलर (मार्च, 2022 तक) है। कंपनी पहले से विस्तार के दौर में है और वित्त वर्ष 23 तक उसकी मेल्ट क्षमता बढ़कर 2.9 एमटी हो जाएगी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 2:07 PM
Multibagger Stock : इस स्टील कंपनी ने 3 महीने में दोगुनी कर दी रकम, क्यों अभी भी भाग रहा शेयर
Multibagger Stock : पिछले एक महीने में जिंदल स्टेनलेस के शेयर में 23 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। छह महीने में शेयर लगभग 125 फीसदी की दमदार रिटर्न दे चुका है

Jindal Stainless Share Price : जिंदल स्टेनलेस के शेयर शुक्रवार, 20 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 263.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का नया ऑल टाइम हाई है। इससे पहले शेयर ने 2 जनवरी 2023 को 255 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। खास बात यह है कि पिछले तीन महीने में स्टॉक लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक महीने में जिंदल स्टेनलेस के शेयर में 23 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। छह महीने में शेयर लगभग 125 फीसदी की दमदार रिटर्न दे चुका है। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 1.30 बजे Jindal Stainless का शेयर 3.78 फीसदी मजबूत होकर 255 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

क्षमता बढ़ा रही है कंपनी

ओपी जिंदल द्वारा 1970 में स्थापित जिंदल स्टेनलेस (जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टेनलेस हिसार को मिलाकर) की सालाना मेल्ट क्षमता 1.9 एमटी और सालाना टर्नओवर 4.2 अरब डॉलर (मार्च, 2022 तक) है। कंपनी पहले से विस्तार के दौर में है और वित्त वर्ष 23 तक उसकी मेल्ट क्षमता बढ़कर 2.9 एमटी हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें