Jindal Stainless Share Price : जिंदल स्टेनलेस के शेयर शुक्रवार, 20 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 263.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का नया ऑल टाइम हाई है। इससे पहले शेयर ने 2 जनवरी 2023 को 255 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। खास बात यह है कि पिछले तीन महीने में स्टॉक लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक महीने में जिंदल स्टेनलेस के शेयर में 23 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। छह महीने में शेयर लगभग 125 फीसदी की दमदार रिटर्न दे चुका है। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 1.30 बजे Jindal Stainless का शेयर 3.78 फीसदी मजबूत होकर 255 रुपये पर कारोबार कर रहा है।