Stock market : पिछले एक महीने से ट्रेंडिंग डाउनवर्ड मार्केट देखने को मिल रहा है। इस दौरान एफआईआई ने भी काफी बिकवाली की है। ऐसे में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में गिरावट अंतिम दौर में है। अब इसमें गिरावट का एक अंतिम चरण देखने को मिल सकता है। निफ्टी में 24180 तक गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर 24473 का स्तर नहीं टूटता तो बाउंसबैक संभव है। वहीं, 24800 के ऊपर बंद होने पर शॉर्टकवरिंग संभव है और निफ्टी 25500 तक जाता दिख सकता है। निवेशकों को वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। बाजार में नया ट्रेंड शुरू करने के लिए यह हफ्ता काफी अहम है।