Get App

निफ्टी में इसी हफ्ते 16600–16800 का लेवल मुमकिन, शॉट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

हीरो मोटो में 2568 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 10:12 AM
निफ्टी में इसी हफ्ते 16600–16800 का लेवल मुमकिन, शॉट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर
ज्यूबिलेंट फूड में 488 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है

समीत चव्हाण, एंजेल वन

पिछले शुक्रवार की रिकवरी के बाद 23 मई को सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली। पिछले हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिनों में निफ्टी 16400 की तरफ जाता दिखा लेकिन ऊपरी स्तरों पर बाजार पर एक बार फिर कुछ दबाव हावी होता नजर आया। वास्तव में कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही निफ्टी 16000 की तरफ फिसलता नजर आया। लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिनों में निफ्टी में तेजी आई।

26 मई यानी एक्सपायरी वाले दिन बिकवाली के दबाव के चलते दिन की शुरूआती बढ़त गायब होती नजर आई और दिन के मिड सेशन तक निफ्टी 15900 तक फिसल गया। लेकिन इसी दिन निचले स्तरों से एकाएक आई तेजी के चलते बाजार में व्यापक रैली देखने को मिली और नफ्टी एक बार फिर 16200 का स्तर हासिल करता दिखा। उसके बाद शुक्रवार को निफ्टी अपनी ये बढ़त आगे ले जाता दिखा। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी से थोड़ी ज्यादा की बढ़त के साथ 16350 के आसपास बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी हफ्तों के दौरान निफ्टी ने 15900 –15700 की तरफ जानें के लिए कई प्रयास किए। अच्छी बात ये रही कि ग्लोबल बाजारों की तरफ से आ रहे खराब संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों ने निचले स्तरों पर काफी अच्छी मजबूती दिखाई। हफ्ते के आखिरी दो दिनों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि कम से हाल फिलहाल के लिए बाजार तूफान से बाहर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें