बाजार में कल लगातार तीसरे दिन मंदड़िए हावी रहे। कल के कारोबार में सेंसेक्स 568 अंक टूटाष निवेशक आरबीआई की पॉलीसी के पहले जोखिम उठाने से बचते नजर आए। कल के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक करीब 1 फीसदी टूटकर 55107 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 153 अंकों की गिरावट के साथ 16,416 के स्तर पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी पैसे की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार बढ़ती कमजोरी दलाल स्ट्रीट के लिए भारी पड़ रही है। उधर ग्रोथ और महंगाई की चुनौती के बीच आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI ब्याज दरें 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है।