Get App

Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव, इंट्राडे में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2022 पर 9:27 AM
Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव, इंट्राडे में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर
कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी पैसे की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार बढ़ती कमजोरी दलाल स्ट्रीट के लिए भारी पड़ रही है

बाजार में कल लगातार तीसरे दिन मंदड़िए हावी रहे। कल के कारोबार में सेंसेक्स 568 अंक टूटाष निवेशक आरबीआई की पॉलीसी के पहले जोखिम उठाने से बचते नजर आए। कल के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक करीब 1 फीसदी टूटकर 55107 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 153 अंकों की गिरावट के साथ 16,416 के स्तर पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी पैसे की लगातार निकासी, डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार बढ़ती कमजोरी दलाल स्ट्रीट के लिए भारी पड़ रही है। उधर ग्रोथ और महंगाई की चुनौती के बीच आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI ब्याज दरें 0.35% से 0.5% तक बढ़ा सकता है।

बाजार की आज की संभावित चाल पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। लेकिन डाउनसाइड पर लोअर शैडो के साथ स्मॉल निगेटिव कैंडल और बड़े सपोर्ट के बनाने से निफ्टी में अगले 1-2 सत्रों में 16,300-16,250 के स्तर से उछाल की उम्मीद की जा सकती है।

आनंद राठी के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें