Get App

SOBHA और टोरेंट पावर पर MORGAN STANLEY से जानिये मुनाफा कमाने की रणनीति

MORGAN STANLEY ने SOBHA पर राय देते हुए FY23 और FY24 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 9:44 AM
SOBHA और टोरेंट पावर पर MORGAN STANLEY से जानिये मुनाफा कमाने की रणनीति
MORGAN STANLEY ने TORRENT POWER पर इक्वल वेट कॉल दी है और उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 533 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

MORGAN STANLEY ON SOBHA

MORGAN STANLEY की SOBHA पर मुनाफे की रणनीति

MORGAN STANLEY ने SOBHA पर मुनाफे की रणनीति बताते हुए कहा कि उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य भी घटाया है। मार्गन स्टैनली ने शेयर का टारगेट प्राइस 1095 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 1024 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने FY23 और FY24 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है। नए रेजिडेंशियल डिमांड का कंपनी को फायदा मिलेगा। इसके बाद नए लॉन्चेंज से प्री-सेल्स बढ़ने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें